Abhi Bharat

सीवान : जिले की सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 के लिए हुआ चयन

सीवान || ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में 2 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 में भाग लेने वाली घोषित बिहार राज्य की 22 सदस्यीय महिला फुटबॉल टीम में सीवान जिला से सात महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

सीवान जिले के महिला फुटबॉल टीम के संस्थापक और रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन बरौनी फ्लैग के यमुना भगत स्टेडियम में 16 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक चले चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. इस शिविर में पूरे बिहार से 40 खिलाड़ी भाग ले रही थी, जिनमें अंतिम रूप से 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. संजय पाठक ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की आवासीय प्रशिक्षु निक्की कुमारी, रुबी कुमारी, निशा कुमारी एवं खुशी कुमारी का चयन हुआ है, वहीं एकलव्य आवासीय केंद्र मैरवा धाम से ऐंजल यादव, रुबी कुमारी एवं गोलकीपर पलक का चयन हुआ है.

वहीं इन खिलाड़ियों के चयनित होने पर सीवान जिला फूटबाल संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, सचिव जावेद असरफ खान, पूर्व अध्यक्ष फरीद अहमद, रेफरी धर्मनाथ यादव, मखदूम खान, फुलेना यादव, कोच पिंकी कुमारी, आरएलबीएसए फाउंडेशन के निदेशक राजीव लोचन मिश्रा, डॉ शरद चौधरी व डॉ शशिभूषण सिन्हा सहित आईएमए सीवान के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.