Abhi Bharat

सीवान : राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग के 66 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित सिंह शौर्य ने चार गोल्ड मेडल जीते

सीवान || गया में आयोजित हुए पॉवरलिफ्टिंग क्लब ऑफ बिहार के द्वारा जिला व राज्य स्तरीय ओपन पावरलिफ्टिंग में सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कन गांव के रहने वाले रोहित सिंह शौर्य ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में पावरलिफ्टिंग के अलग-अलग खेलों में कुल चार गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है.

विजेता व खिलाड़ी रोहित सिंह शौर्य ने ट्रॉफी जीतने के बाद खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक किया और कहा कि अब युवा खेलों में अपना करियर बना सकते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल लाकर सरकार के द्वारा नौकरी दी जा रही है. साथ ही साथ शारीरिक शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिससे बच्चों का विकास होगा. वहीं उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षा व स्पोर्ट्स दोनों आज के समय में बहुत जरूरी है. इस आधुनिक युग में जहां बच्चे मोबाइल की चपेट में है उन्हें बाहर के माहौल में निकलकर खेल कूद कर अपने शरीर का विकास करना चाहिए.

वहीं शुभकामना देने वालों में त्रिलोकीनाथ सिंह, राहुल कुमार सिंह, ट्रेनर व डायमंड जिम के संचालक मन्तोष कुमार, नाजिर हुसैन, रौशन सिंह, रौनित सिंह, अमरनाथ सिंह, रंजन कुमार, विवेक कुशवाहा, मयंक राज, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद, जिला पार्षद प्रतिनिधि हरिलाल गुप्ता, जिला पार्षद अनीता देवी समेत अन्य सहयोगी व प्रशंसक मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.