सीवान के मैरवा में रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब ने अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षक को किया सम्मानित
नीलेश श्रीवास्तव
सीवान मैरवा में बुधवार को बड़हरिया के मध्य विद्यालय हरदिया के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार साह के सेवा निवृत्त होने के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में आयोजित इस विदाई समारोह में शिक्षक विजय कुमार साह को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर स्थानीय राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने कहा कि एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है. वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत्त हो जाता है, लेकिन अपने अनुभव एवं ग्यान रूपी प्रकाश से समाज को जिवन पर्यन्त प्रकाशित करते रहता है. वहीं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने कहा कि हमारी संस्था हर उन लोगों को सम्मान देने का फैसला किया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं. विजय बाबू सरकारी सेवा में रहते हुए जिस तरह से छपरा एवं सिवान जिला में खेल और खिलाड़ियों को बढावा दिया है जिसके कारण वे सम्मान के हकदार हैं. समारोह को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षक अरविंद शंकर एवं विजय प्रताप सिंह ने स्वस्थ निरोग एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा धाम के प्रधानाध्यापक फुलेना यादव एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक अमीतेश कुमार ने अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया. वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा की बेटियों ने एकेडमी के तरफ से वस्त्र एवं उपहार प्रदान किया. इस अवसर पर फुलेना यादव ने विजय साह के खेल एवं शिक्षा के लिए किये गये योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जबकि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ियों ने स्वागत गान एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भावुक हो गए.
विदित हो कि विजय कुमार साह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय हरदिया अंचल बडहरिया से 31 मार्च 2018 को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके खेल क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा द्वारा हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान गंगा सिंह, राघव सिंह, कामेश्वर सिंह, अरूण कुमार पांडेय, बलिन्द्र ठाकुर, दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.