सीवान : क्रीड़ा भारती की जिला सम्मेलन की सफलता के लिए बैठक आयोजित

सीवान में खेल खिलाड़ियों की सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती की स्थानीय सीवान इकाई का प्रथम जिला सम्मेलन आगामी 27 फरवरी को सीवान शहर के जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में आयोजित किया जाएगा.
जिला सम्मेलन की तैयारी के लिए क्रीड़ा भारती सीवान टीम की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को संध्या 4 बजे शहर के फतेहपुर स्थित श्री साधु सदन के सभागार में जिलाध्यक्ष रत्नेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालन करते हुए क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने बताया कि 27 फरवरी को सीवान में आयोजित प्रथम जिला सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री संजय तिवारी व उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहने वाले हैं. वहीं जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू ने बताया कि जिला सम्मेलन में जिले में कार्यरत सभी खेल संघों के प्रतिनिधियों व खेल-कूद प्रशिक्षण केन्द्र चलाने वाले खेल प्रशिक्षकों को क्रीड़ा भारती सीवान की ओर से सम्मानित करने के साथ-साथ जिले के दो प्रमुख खेल प्रशिक्षकों को “क्रीड़ा भारती खेल गुरु सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा.
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह सुनील कुमार, योगाचार्य डॉ अखिलेश्वर त्रिपाठी, रोहित सिंह, प्रोफेसर अवधेश शर्मा, डॉ सुधीर कुमार सिंह, मधुसूदन पंडित, पंकज सिंह, इंदल कुमार सिंह, चंदन दुबे, सुबोध कुमार सिंह, बब्लू कुमार, संजय कुमार, रितेश कुमार, अनमोल कुमार, विशाल कुमार, बाबर अब्बास, शिवम् कुमार सिंह, मनोज कुमार, रवि कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थें. वहीं बैठक के अंत में सामूहिक रूप से कल्याण मंत्र के पाठ के साथ बैठक की समापन हुई. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.