Abhi Bharat

सीवान : मैरवा की तारा खातून का खेल कोटा से रेलवे में चयन

पीयूष कुमार

कहते हैं कि “आसमां में भी सुराख हो सकता है एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों” इस पंक्ति को चरितार्थ किया है सीवान जिले के मैरवा प्रखंड में संचालित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर की स्टार फुटबॉलर तारा खातून ने. जिसका खेल कोटे से रेलवे में चयन हुआ है. मुडीयारी पंचायत में छोटी सी पंक्चर एवं टायर मरम्मती के दुकान चलाने वाले पिता सुधन अंसारी एवं माता रसुला बेगम की छठवीं संतान तारा खातून ने समाज की रूढ़िवादी परम्पराओं को दरकिनार करते हुए अपने खेल प्रशिक्षक संजय पाठक के निर्देशन में कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है.

विदित हो कि तारा वर्ष 2009 में जब छठवीं क्लास में आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा में पढती थी उसी समय कोच संजय पाठक के निर्देशन में अभ्यास करना शुरू किया और दर्जनों राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता बिहार के तरफ से खेल चुकी है एवं बिहार जूनियर फुटबॉल टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं. साथ ही भारतीय स्कूली फुटबॉल टीम में शामिल होकर फ्रांस के बोरोडेक्स में आयोजित स्कूली वर्ल्ड कप भी वर्ष 2013 में खेल चुकी है. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड द्वारा ईस्ट कास्ट रेलवे भुनेश्वर (उडीसा) में वर्ष 2017 में महिलाओं के लिए फुटबाल खेल से तीन सीटों पर आवेदन मांगे गए थे. जिनमें तारा ने भी आवेदन किया था जिसका चयन एवं साक्षात्कार मार्च 2018 में हुआ तारा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिससे उसका चयन हुआ.

संजय पाठक ने बताया कि तारा का चयन ग्रेड तृतीय टेक्नीकल कर्मचारी के पद पर हुआ है जो भुनेश्वर में योगदान कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. वहीं तारा ने बताया कि मैं यहां तक पहुंची हूँ इसका सारा श्रेय रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक और मेरे कोच संजय पाठक को जाता है। तारा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियां यदि अच्छे कोच के निर्देशन में यदि अभ्यास करे कड़ी मेहनत करे तो खेल के माध्यम से भी भविष्य सुरक्षित हो सकता है.

गौरतलब है कि इसी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा की गोलकीपर धर्मशिला कुमारी का भी चयन सशस्त्र सीमा बल में खेल कोटा द्वारा हुआ है. तारा के रेलवे द्वारा नौकरी दिए जाने पर वरीय अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, सुनील कुमार दुबे, मुनिब अंसारी, साधनसेवी रमेश कुमार सिंह, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, हिमेश्वर खेल विकास केन्द्र लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष बसंत कुमार पाठक, हेमंत कुमार, विकास दीक्षित, अखिलेश दीक्षित सहित कई अन्य लोगों ने तारा को आशिर्वाद एवं बधाई दी.

You might also like

Comments are closed.