सीवान : महाराजगंज ने जमाया अरंडा 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कप पर कब्जा, रामगढ़ को 120 रनों से किया पराजित
सीवान में हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित बगवनिया बाबा खेल मैदान में बुधवार को एसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महाराजगंज बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया. जहां महाराजगंज ने टूर्नामेंट में अपनी जीत हासिल करते हुए कप पर अपना कब्जा जमा लिया.
बता दें कि टॉस रामगढ़ के कैप्टन उत्तम ठाकुर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. वहीं टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराजगंज की टीम ने अविनाश के 41 गेंदों पर 13 छक्के और छः चौके समेत 114 रनों की शतकीय पारी तथा राजा के 18 गेंदों पर सात छक्के व दो चौके समेत 55 रनों की आतिशी पारी की बदलौत मैच के लिये निर्धारित 20 ओवरों में छः विकेट के पतन पर 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
वहीं 256 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम महाराजगंज की कसी हुई गेंदबाजी व बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के आगे तू चल मैं आया कि कथनी को चरितार्थ करती नजर आई. रामगढ़ के कैप्टन का टॉस जीत पहले फील्डिंग का निर्णय गलत साबित हुआ और पूरी टीम 17.1 ओवर में 135 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इस तरह महाराजगंज की टीम ने रामगढ़ को 120 रनों के बड़े अंतर से हरा अरण्डा क्रिकेट टूर्नामेंट के महा मुकाबले में जीत दर्ज करते हुये छः फिट की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महाराजगंज के अविनाश को प्रमुख प्रतिनिधि नुमान अहमद उर्फ कक्कू बाबू द्वारा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में साइकिल प्रदान की गई. वहीं राजद के प्रखंड अध्यक्ष शारिक इमाम द्वारा 13 छक्के व छः चौके समेत 41 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले प्लेयर अविनाश को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दीवाल घड़ी से नवाजा गया.
इस मेगा मुकाबले के मुख्य अतिथि हसनपुरा बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार तथा एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से महाराजगंज टीम के कैप्टन शमीम को सात हजार की नगद राशि तथा विनर ट्रॉफी एवम रनर टीम रामगढ़ के स्किपर उत्तम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुये टूर्नामेंट के आयोजकों व सहयोगियों को खेल के सफल आयोजन तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों को सुखद व सफल भविष्य की कामना की और नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.