सीवान : कैफ क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान किया पक्का
सीवान || जिले बड़हरिया प्रखंड स्थित खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान बनाम महाराजगंज के बीच खेला गया. जिसमें कैफ क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
महाराजगंज के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरी पारी में खेलने उतरी कैफ क्रिकेट एकेडमी के टीम ने 19. 5ओवर अपने लक्ष्य को पूरा कर 6 विकेट से मैच को जीतकर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि गरीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष जकरिया खान, पत्रकार नेयाज अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं दूसरा मैच शुक्रवार को सल्लू इलेवन बनाम अन्ना इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें सल्लू इलेवन की टीम ने मैच को जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाया. 5 जनवरी को सल्लू इलेवन बनाम कैफ क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा. वहीं 4 जनवरी को शशि इलेवन बनाम अल जबीर दुबई के बीच खेला जाएगा. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).