Abhi Bharat

सीवान : रघुनाथपुर में आयोजित शहीद भगत सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर ने देवरिया को एक विकेट से हराकर कप पर जमाया कब्जा

ज्योति कुमार सिंह

https://youtu.be/Yio_wd8KY3w

सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड स्थित शहीद मैदान में शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा आयोजित एसबीएस राज्यस्तरी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर ने देवरिया को एक विकेट से हरा कर एसबीएस कप पर कब्जा जमा लिया.

बता दें कि देवरिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया. जिसमे वह 17.1 बॉल पर 119 रन पर ही सिमट गई. इसके जबाब में  मुजफ्फरपुर की टीम ने 19.3 बॉल पर 9  विकेट के नुकसान पर 119 रन की लक्ष्य प्राप्त कर ली. जिसके साथ एक विकेट से यह एसबीएस ट्राफी अपने नाम अंतिम ऑवर में रोमांचक खेलते हुआ अपने नाम कर ली.

गौरतलब है कि इस खेल का उद्घाटन जिला के एडीएम रामानुज ने दोनों टीम की खेलाडियो से हाथ मिला कर किया. वहीं मैन ऑफ द मैच सीरीज बेस्ट बॉलर मुजफ्फरपुर रंजय यादव, बेस्ट बैस्टमैन मुजफ्फरपुर का देवा कुमार व अन्य ट्राफी दी गई. वहीं विजेता मुजफ्फरपुर  टीम को एक टीवीएस मोटरसाइकिल आयोजन समिति द्वारा दी गई जबकि उप विजेता को एलजी का फ्रिज दिया गया. वही विजेता ट्राफी मुख्य अतिथि द्वारा सामूहिक रूप से विजेता टीम को दी गई और उप विजेता ट्राफी क्लब के सदस्यों द्वारा दिया गया.

इस खेल की आँखों देखी कमेंट्री सुजीत कुमार निराला, सुभाष सिंह, नीरज मिश्र, नन्हे चौहान, राजकरण सिंह, एम्पायर अमित चौरसिया, राजेश यादव, स्कोरर रणजीत कुमार इकबाल अंसारी ने किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख बिनोद कुमार सिंह,  हरिचन्द्र प्रसाद चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया, क्लब की अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, सचिव अभिषेक चौरसिया, मोहन प्रसाद विद्यार्थी, प्राचार्य परमात्मा यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, परमात्मा सिंह, ऋषि यादव,  भूषण यादव, जयश्री चौरसिया, आप नेतानागेंद्र माझी, पूर्व सरपंच जमीर हसन, मुखिया विमलेश प्रसाद, विक्रांत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.