Abhi Bharat

सीवान हैंडबाल के कप्तान विवेक कुमार का चयन बिहार टीम में, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने तमिलनाडु पहुंचे

राहुल कुमार सिंह

हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सिनीयर हैंडबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली बिहार के 16 सदस्यीय टीम में सिसवां बुजुर्ग निवासी भीष्म सिंह के इकलौते पुत्र विवेक कुमार का चयन किया गया है.

बता दें कि विवेक बिहार टीम के साथ तमिलनाडु के लिए पटना से रवाना हो गये हैं. इस संबंध में सीवान जिला हैंडबाल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि विवेक हैंडबाल खेल के लिए काफी समर्पित है और वह विगत वर्षों में भी बिहार के जूनियर और सीनियर हैंडबाल टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. संजय पाठक ने बताया कि तमिलनाडु में आयोजित यह प्रतियोगिता 23 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक चलेगी और इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम मे किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे जिले से हैंडबाल खेल में लड़कियों के साथ साथ लड़के भी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने लगे हैं.

इसके पूर्व भी मैरवा के चकिया निवासी राजकुमार ठाकुर का चयन बिहार के जूनियर हैंडबाल टीम में हुआ है जो मणिपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर हैंडबाल चैम्पियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से 25 फरवरी 2019 तक चलेगी.

इन दोनों खिलाड़ियों के बिहार टीम में शामिल किए जाने पर सीवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, सचिव संजय पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, रंजीत कुमार, शिक्षक फुलेना यादव, अमितेश कुमार, विकास दिक्षित, अखिलेश दिक्षित, शिक्षिका अफरोजा अंसारी, राजीव रंजन कुमार, मनिब अंसारी सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.

You might also like

Comments are closed.