सीवान : रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की पांच खिलाड़ियां राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने कानपुर रवाना
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की पांच ख़िलाड़ियां हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप हेतु घोषित बिहार की 16 सदस्य टीम में बिहार टीम के साथ कानपुर रवाना हो गई.
इस संबंध में सीवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन 22 मार्च को पटना के बीएमपी 5 के खेल मैदान में राज्य स्तरीय चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया तथा बेगूसराय में 23 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के उपरांत इन खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया. चयनीत खिलाड़ियों में खुशबू यादव, रागिनि कुमारी, चंदा कुमारी, निभा कुमारी एवं जुगनु कुमारी शामिल हैं. संजय पाठक ने बताया कि सीवान से चयनित पांचों खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हैं, जो विगत प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई पदक जीत चुकी हैं, जबकि खुशबू कुमारी यादव एवं रागिनी कुमारी हैंडबॉल के लिए भारतीय टीम में शामिल होकर जूनियर एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप एवं यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप खेल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कानपुर में यह प्रतियोगीता 31 मार्च से अप्रैल 2021 तक आयोजित है. बिहार का पहला मैच एक अप्रैल से शुरु हो रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर यदि बेहतर प्रदर्शन करती है तो इन खिलाड़ियों के बीच से भारतीय टीम के लिए चयन किया जाएगा जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.
इन खिलाड़ियों के बिहार टीम में चयन होने पर आईएमए सीवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, डॉ संगीता चौधरी, वरीय चिकित्सक डॉ रामा जी चौधरी, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आरएन ओझा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, बीआरपी रमेश कुमार सिंह, मो मुनीब अंसारी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ अशोक राय, डॉ अनिल सिंह, डॉ राम इकबाल प्रसाद गुप्ता, हेमंत कुमार पाठक एवं पूनम देवी सहित कई अन्य लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.