सीवान : लायंस प्रीमियर बैडमिंटन लीग में डॉ शादाब और डॉ आमिर रेहान लारी बने चैंपियन
सीवान में शहर के एमएम कॉलोनी स्थित ग्रीन पार्क में शनिवार को लायंस इंटरजोनल और लायंस प्रीमियर बैडमिंटन लीग का फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें लायंस इंटर जोनल बैडमिंटन स्पर्धा में गोपालगंज की टीम विजयी रही तो लायंस प्रीमियर लीग के विजेता डॉक्टर शादाब और डॉक्टर आमिर रेहान लारी रहे.
बैडमिंटन लीग के फाइनल की सबसे बड़ी बात यह रही कि इस स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर वी के लूथरा सीवान आए. उनके साथ वरिष्ठ लायन पदाधिकारी लायन संजय अवस्थी, लायन मधुसूदन प्रसाद, लायन अमिताभ चौधरी, लायन एसके पांडेय भी उपस्थित रहे. लायंस प्रीमियर बैडमिंटन लीग में लायन डॉक्टर एमडी शादाब और लायन डॉक्टर आमिर रेहान लारी की जोड़ी ने लायन डॉक्टर के एहतेशाम और लायन नदीम अहमद असरार की जोड़ी को पराजित किया. लायंस इंटर जोनल स्पर्धा में गोपालगंज की टीम विजई रही. गोपालगंज के डॉक्टर शमीम परवेज और लायन राजन पांडेय की टीम ने सीवान के डॉक्टर मशरुर और लायन शाहिद इकबाल की टीम को हराया, लेकिन स्पर्धा में खेल भावना चरम पर रही. जीत की खुशी थी लेकिन हार का गम नहीं था. ग्रीन पार्क में जोश और उत्साह चरम पर दिखा.
वहीं पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लूथरा ने बताया कि लायंस बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन पूरे दुनिया को एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दे रहा है. वह संदेश यह कि आरोग्य रक्षण के लिए सभी लोग खेले, प्रतिदिन कुछ समय के लिए अवश्य खेलें. लायन मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि लायंस क्लब सीवान ने इस आयोजन के माध्यम से मिसाल कायम किया. लायन संजय अवस्थी ने कहा कि सीवान में लायंस क्लब द्वारा जिस तरह के आयोजन हो रहे हैं वे शानदार संदेश दे रहे हैं. कार्यक्रम के पूर्व सीवान पधारे पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वीके लूथरा के स्वागत के लिए लायंस क्लब के सदस्य एनएच पहुंचे और लंबे गाड़ियों के काफिले के साथ उनका भव्य स्वागत किया. ग्रीन पार्क में भव्य आतिशबाजी का नजारा भी दिखा. सभी प्रतिभागियों और मेंटर को भी शील्ड प्रदान किया गया. लायंस क्लब सीवान के चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर एमडी शादाब और प्रेसिडेंट रूपेश कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर ई वेस्ट का संग्रहण भी किया गया. सेहत के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.