Abhi Bharat

सीवान : अबू धाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक समर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल में अमृता चयनित

राहुल कुमार सिंह

वर्ल्ड स्पेशल ओलम्पिक फेडरेशन द्वारा अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड स्पेशल ओलम्पिक समर वर्ल्ड चैंपियनशिप हेतु यूनिफाइड प्लेयर के रूप में फुटबॉल टीम भारतीय टीम में मैरवा की बेटी एवं भारतीय अंडर 16 फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अमृता का चयन हुआ है.

बता दें कि इस टीम में बिहार से एकमात्र खिलाडी़ अमृता का चयन हुआ है. अमृता के प्रशिक्षक एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेना हम लोगों के लिए नया है लेकिन भारतीय स्पेशल ओलम्पिक टीम के लिए यूनिफाइड प्लेयर के रूप में अमृता का चयनित होना हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है. संजय पाठक ने बताया कि इस टीम में शामिल होने के लिए पुरे देश से सैकड़ों खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाता है जो तीन चरणों में होता है अमृता तीनों चरणों के चयन शिविर में बेहतर प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में चयनित हुई है. इस प्रतियोगिता में विश्व के लगभग सभी देशों की प्रतिष्ठित टीमें भाग लेगी.

विदित हो कि यह प्रशिक्षण शिविर दिल्ली में 1 मार्च से 8 मार्च तक चला. जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर अमृता भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रही. अमृता के चयन होने पर बिहार फुटबॉल संघ के महासचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, असगर हुसैन, पैरा ओलंपिक खेल बिहार के डायरेक्टर संदीप कुमार, काशीनाथ मिश्रा, भारतेश्वर तिवारी, सुनील कुमार दूबे, विकास दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, फुलेना यादव, अमितेश कुमार, मुनिब अंसारी, बीआरपी रमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है.

You might also like

Comments are closed.