Abhi Bharat

सीवान : अल जबीर दुबई की टीम 20 रन से मैच जीत कर पहुंची फाइनल में, मंगलवार को सेमीफाइनल मैच सल्लू इलेवन और कैफ क्रिकेट एकेडमी के बीच

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच सोमवार को अल जबीर दुबई बनाम गोपालगंज के बीच खेला गया. जिसमें अल जबीर दुबई की टीम 20 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंच गई.

बता दें कि टॉस जीतकर अल जबीर के कप्तान लक्की अब्बास ने बैटिंग करने का निर्णय लिया. जिसमें 16.5 ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में खेलने उतरी गोपालगंज मांझागढ़ की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 120 रन पर सिमट गई. इस तरह अल्जबीर दुबई की टीम 20 रन से मैच को जीत कर फाइनल में स्थान पक्का किया.

वहीं मैच के पूर्व मुख्यातिथि डॉ नुरुल हक, मुखिया संजय प्रसाद, वार्ड पार्षद फ़ैशल अली, अध्यक्ष जकरिया खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके फरदीन खान, शहीद खान, शोबेब खान, राजा खान, अकीब खान, किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य थे. मंगलवार को कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान बनाम इलेवन बड़हरिया के बीच खेला जाएगा. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply