बाढ़ : पंडारक में हो रहा रहा विराट दंगल, कई राज्य से पहुंचे पहलवान
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/v7ctMlTfGis
दुर्गापूजा के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी बाढ़ अनुमंडल के पंडारक में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है. पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति, पंडारक के तत्वावधान में आयोजित इस दंगल में भाग लेने स्थानीय व क्षेत्रीय पहलवानों के अतिरिक्त दिल्ली, वाराणसी और अयोध्या के भी अनेक पहलवान पहुँचे हैं. कल 19 अक्टूबर से शुरु हुए इस चारदिवसीय दंगल के तीसरे दिन आज कई अच्छी कुश्तियाँ हुईं.
पंडारक के पहलवान तथा दिल्ली के पहलवान के बीच पाँच मिनट तक चले काँटे का मुकाबला बराबरी पर छूटा, किंतु छोटे कद और अपेक्षाकृत कम वज़न के शैलेश पहलवान ने अपने दाँव-पेंच और मल्ल कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. लगभग हजारो कि संख्या में दर्शकों की भारी उपस्थिति ने इस दंगल को अपार सफलता प्रदान की. दंगल का समापन 22 अक्टूबर को होगा.
बता दें कि दुर्गा पूजा के अवसर पर यह आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है. यहां के खिलाड़ी राज्य स्तरीय एवं देश स्तरीय ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. इस आयोजन को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा होती है. यहां पर कई कुश्ती के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण भी चलता है जो राज्य स्तर नाम कमा चुके हैं.
Comments are closed.