कैमूर : सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन से जिले और महाविद्यालय का किया नाम रौशन
कैमूर/भभुआ || 30वीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय एथेलेटिक प्रतियोगिता 2025-26 में सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे विश्वविद्यालय स्तर पर दूसरे स्थान पर रही.
क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ वंशीधर उपाध्याय ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय की टीम रनरअप रही. सभी खिलाड़ियों ने दौड़, ऊंची कुछ, लम्बी कुछ, रिले दौड़, जैवलिन थ्रो आदि में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल प्राप्त किया. इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा और खेल सचिव सुजीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्रों ने अपने प्रदर्शन से महाविद्यालय और कैमूर जिला का नाम रौशन किया है. आने वाले दिनों में इन्हें और बेहतीन सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
वहीं बेस्ट कोच का अवॉर्ड भी महाविद्यालय के भरत कुमार को प्रदान किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).