Abhi Bharat

गोपालगंज : मिर्जापुर फुटबॉल टूर्नामेंट का महामुकाबला में सारण की टीम विजयी

गोपालगंज || जिले के हथुआ प्रखंड के मिर्जापुर गांव के पंचायत सरकार भवन खेल मैदान में मिर्जापुर प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोतिहारी बनाम सारण के बीच खेला गया, जिसमें पहले हाफ में दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रही. वहीं दूसरे हॉफ में खेल के अंतिम समय में सारण की टीम ने दो गोल दागकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

बता दें कि मैच का उद्घाटन विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष और सीवान सदर के पूर्व विधायक अवध बिहारी चौधरी, आयोजनकर्ता हसमुद्दीन और बाबुद्दीन अंसारी सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. जिसके पहले टूर्नामेंट कमिटी के सदस्यों हसमुद्दीन सर और बाबुद्दीन अंसारी ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मुख्यातिथि अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि एक ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए मिर्जापुर के तमाम लोगों को बधाइयां देते हुए कहा कि खेल से युवा को बेहतर करने का मौका मिलता है. खेल आपसी एकता और भाईचारा का संदेश देता है. इस जीवन में खेल बहुत जरूरी है.

निर्णायक मंडली में हरेंद्र प्रसाद शकील खान बबलू, नेयाज अहमद, किशोर श्रीवास्तव थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस टूर्नामेंट में मोतिहारी, सोनपुर, देवरिया यूपी, बलिया यूपी, मुजफ्फरपुर, पटना, आजमगढ़ और तमकुही की टीम भाग ले रही है. इसके आयोजन में हसमुद्दीन, बाबुद्दीन अंसारी, अवध बिहारी यादव, खुर्शीद अंसारी, शैलेश यादव, प्रवीण राय रवि कुमार, कुंदन कुमार, रामबेलाश राम, तानसेन सिंह, डाक बाबू, सुजीत कुमार सहित अन्य सदस्य इसके आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply