गोपालगंज : जिले के क्रिकेटर मुकेश कुमार को आईपीएल के बाद टी-20 में मिला एंट्री
गोपालगंज के रहने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की अब आईपीएल के बाद टी-20 में भी एंट्री हो गई है. आगामी टी-20 टूर्नामेंट को लेकर बीसीसीआई ने मुकेश कुमार को हरी झंडी दे दी है और मुकेश कुमार श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी-20 मैच का हिस्सा बनेंगे.
दरअसल आगामी 3 जनवरी से टीम इंडिया का श्रीलंका से टी-20 का मैच होने वाला है. इस मैच में मुकेश कुमार को भी खेलने का मौका मिला है. यह पहली बार हुआ है जब मुकेश कुमार की एंट्री अब टी-20 में भी हुई है. इसके पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को साढ़े पांच करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था.
बता दें कि 29 वर्षीय मुकेश कुमार गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहने वाले हैं. मुकेश कुमार बंगाल रणजी के हिस्सा थे. इसके बाद इनका चयन टीम इंडिया में हुआ था. साउथ अफ्रीका टीम के साथ टूर्नामेंट में मुकेश की एंट्री टीम इंडिया में हुई थी. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया और बांग्लादेश का टेस्ट मुकाबला हुआ था. जिसमे मुकेश कुमार ने कुल छः विकेट लिए थे. इसी मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद मुकेश की डिमांड बढ़ी है. अब वे श्रीलंका के साथ टी-20 मैच में इंडिया टी-20 स्क्वॉड के हिस्सा है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.