बेगूसराय : राज्य स्तरीय पदक विजेता एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बेगूसराय में शुक्रवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में राज्य स्तरीय पदक विजेता एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
मौके पर मौजूद जिला कुश्ती संघ के सचिव एनआईएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय के कुल छः पदक विजेता खिलाड़ियों तथा दोहरे नेशनल खिलाड़ी को आज एसडीएम सदर बेगूसराय के द्वारा सम्मान समारोह किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 23 में बेगूसराय के 20 सदस्य टीम दानापुर में आयोजित 11 में ऑफिस के निकट द बैंक्विट हॉल में खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें बेगूसराय के कुल छः खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, तीन रजत तथा दो कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया. वहीं बेगूसराय के बालिका वर्ग में जूही कुमारी ने दोहरे नेशनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर बेगूसराय का नाम रोशन करने का काम किया. सभी खिलाड़ियों को सम्मान समारोह कर सदर अनुमंडल कार्यालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह एवं जिला सचिव साएनआईएस कोच कुंदन कुमार ठाकुर द्वारा संयुक्त रुप से खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी.
पदक विजेता सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में भगवानपुर निवासी स्वर्गीय प्रवचन राय एवं हीरा देवी की पुत्री जूही कुमारी फ्री स्टाइल में 55 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. पसारा निवासी समाज से प्रसाद सिंह के पुत्र राजीव रंजन कुमार ग्रीको रोमन में 77 केजी भार वर्ग में रजत पदक, मधुरापुर निवासी मान सिंह के पुत्र निर्मल कुमार 55 केजी में रजत पदक, मधुरापुर निवासी भूषण सिंह के पुत्र हेमंत कुमार 97 केजी भार वर्ग में रजत पदक, मथुरा पुर निवासी रामकुमार सिंह के पुत्र कृष्णकांत कुमार 77 केजी में कांस्य पदक तथा चेहरा गंज निवासी कारी महतो के पुत्र करण कुमार 67 केजी में कांस्य पदक तथा टीम मैनेजर के रूप में धीरज कुमार मथुरापुर प्राप्त की सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
बता दें कि जूही कुमारी ने विशेष उपलब्धि स्वर्ण पदक के साथ दोहरे नेशनल में भाग लेकर अंडर 23 राष्ट्रीय स्तर कुश्ती प्रतियोगिता जो कि 16 सितंबर से 19 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के अमेठी में आयोजित थी तथा व्हिच गेम तमिलनाडु में आयोजित दिनांक 29 आठ से 30 आठ तक प्रतियोगिता में भाग ली थी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.