बाढ़ : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, बाढ़ टीम ने जमाया ट्रॉफी पर कब्जा
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ अनुमंडल में स्थित अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन बड़ी धूमधाम से किया गया. इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के डॉक्टर केके सिंह ने सभी को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और विजेता टीम को बधाई दी.
आपको बता दें कि इसमें आठ टीमों ने भाग लिया था. आज उसका फाइनल मैच फाइनल मैच राम लखन सिंह यादव कॉलेजबख्तियारपुर और अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ के बीच खेला गया. दोनों टीम निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पाई फैसला पेनल्टी शूट किया गया. जिसमें बाढ टीम ने 3-0 से जीत हासिल की.
इस अवसर पर अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र दुबे ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे की भावना का विकास होता है. खेल से छात्रों के स्वास्थ्य एवं मानसिक दोनों स्वस्थ रहते हैं. आजकल खेल में भी काफी युवाओं ने अपने और अपने शहर का नाम रोशन किया है.
इस अवसर पर एबीवीपी के उमेश कुमार, अभिनव कुमार टंडन, जदयू छात्र नेता मुकेश कुमार प्रियदर्शी, दीपक नेता छात्र संघ अध्यक्षा श्वेता रानी, सचिव केशव कुमार उपाध्यक्ष दीपक कुमार, टार्जन कुमार अशोक सिंह सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.
Comments are closed.