Abhi Bharat

बाढ़ : पाटलीपुत्रा यूनिवर्सिटी द्वारा इंटर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ अनुमंडल स्थित अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को इंटर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज बड़ी धूमधाम से हुआ. इस टूर्नामेंट का आगाज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने दीप जलाकर किया. जिसके बाद ध्वज को फहराया गया और दो कबूतर को उड़ाकर इस खेल का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन में अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र दुबे थे जिन्होंने वॉलीबॉल कोर्ट एरिया में रिबन काटकर मैच का शुरुआत करवाई.

अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र दुबे और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उसे प्रोत्साहित किया. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने भाग लिया. सभी टीम एक एक मैच खेलेंगे और कल कल सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा. 6 टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय बाढ़, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना, अलमा इकबाल कॉलेज बिहारशरीफ, अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय पटना, आरआरएस कॉलेज मोकामा, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के खिलाड़ी शामिल हुए.

इस अवसर पर विमल कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अशोक सिंह, छात्रसंघ नेता केशवकुमार, छात्रसंघ अध्यक्षा श्वेता रानी, एबीवीपी के उमेश कुमार, अभिनव कुमार टंडन सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.