सीवान : दरौंदा के बगौरा में आयोजित अम्बेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, उस्ती क्रिकेट टीम ने जमाया ट्राफी पर कब्जा
मोनू गुप्ता
सीवान के दरौंदा के प्रखंड के बगौरा गांव के खेल के मैदान में चल रहे डे-नाइट अम्बेदकर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राजद के वरीय नेता मुन्ना शाही ने शनिवार की रात पुरस्कार वितरण के दौरान कहा कि खेल से सद्भावना समाज के अंदर कायम होता है क्योंकि खेल के प्रति हर नागरिक को झुकाव रहता है. इस समय क्रिकेट प्रचलित है. जिस खेल के प्रति देहाती बच्चों में भी काफी झुकाव देखा जा रहा है. इन बच्चों के प्रति भावनाओं का उजागर करने के लिए खेल का आयोजन कर समाज में एक नया मिसाल पेश किया जा रहा है.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच अम्बेडकर नगर बगौरा बनाम उस्ती के बीच खेला गया. जिसमें उस्ती क्रिकेट टीम ने अम्बेडकर नगर बगौरा के क्रिकेट टीम को आठ रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. जबकि अम्बेडकर नगर बगौरा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया तथा पहले बैटिंग करते हुए उस्ती की क्रिकेट टीम के 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए. वहीं जबाब मे बल्लेबाजी करने उतरी अम्बेडकर नगर बगौरा क्रिकेट टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 94 रन ही बना पाई. इस तरह अम्बेड़कर नगर बगौरा टीम को आठ रन से पराजित कर उस्ती टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच एव सिरीज का पुरस्कार उस्ती टीम के प्रमोद कुमार को दिया गया जो एक विकेट 40 रन बनाया था. जबकि अंबेडकर नगर बगौरा क्रिकेट टीम के मुन कुमार ने एक विकेट 22 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत किया था.
मौके पर युवा नेता धर्मेंद्र गौरी यादव, उपेन्द्र साह, शंकर साह, मिथिलेश कुमार, असलम अली, सोनू कुमार, धीरज कुमार, बिपूल शर्मा, देवेंद्र माझी, शैलेश कुमार, बलिन्दर कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
Comments are closed.