Abhi Bharat

पाकुड़ : चोरी की मोबाईल के साथ चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मक़सूद आलम

पाकुड़ के महेशपुर बाजार थाना के अम्बेदकर चौक स्थित सुल्तान हुसैन की मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा तोड़कर दर्जनों मोबाइल चोरी करने एवं काउंटर से में रखे हजारों रुपया चोरी किए जाने मामले को लेकर महेशपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर शशि प्रकाश ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 27 दिसंबर की मध्यरात्रि को महेशपुर बाजार के अंबेडकर चौक स्थित सुल्तान हुसैन की मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर एवं लोहे की ग्रिल के निचले भाग के ग्रिल तोड़कर लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल चोरी कर लिए जाने एवं काउंटर में रखे हजारों रुपये चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में महेशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एसडीपीओ ने कहा कि एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी. टीम ने महेशपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव के कृष्णा यादव को चोरी का मोबाइल एवं नगद रुपए बरामद किया है. एसडीपीओ ने कहा कि छापेमारी के दौरान कृष्णा यादव की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक चोरी का मोबाइल पकड़ा गया जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि घटना में तीन अपराधी शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि सुल्तान अहमद की दुकान में पूर्व में भी चोरी की घटना घटी थी. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, शिवाजी पांडेय, हवलदार वीरेंद्र कुमार सिंह, आरक्षी रामकुमार यादव, सचिन कुमार, खूबलाल यादव को शामिल किया गया था. इधर, पुलिस की छापेमारी के बाद घटना में शामिल अपराधी फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

You might also like

Comments are closed.