Abhi Bharat

चाईबासा : हो भाषा की संस्कृति एवं कॅरियर गाइडेन्स पर सेमिनार आयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल के प्रखंड़ मुख्यालय के मोंगरा पंचायत में दिशुम संस्थान के द्वारा जगन्नाथपुर कंसलापोस में आदिवासियों के भाषा,संस्कृति एवं कैरियर गाइडेंस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में संस्था के आयोजक नें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही क्षेत्र के स्थानिय विधायक गीता कोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई. सेमिनार का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कोड़ा दापंति द्वारा किया गया.

सेमिनार को संबोधित करते हुए मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा की आदिवासियों को आगे बढ़ने के लिए जागरूकता एवं एकता कि जरूरत है. और आज जो दिशुम संस्था दिल्ली के द्वारा आदिवासी संस्कृती और भाषा पर सेमिनार का आयोजन किया गया है,यह हम आदिवासियों के साथ साथ आज के युवा पिढ़ी को जानने और समझने की विशेष जरूरत है. आज के युवा पिढ़ी अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूल रहें है, जिसके कारण अपनी संस्कृति और सभ्यता विलूप्त हो रही है. इसे बचाने और बताने के लिए यह सेमिनार युवाओं के लिए एक बेहतर आयोजन है इसका लाभ उठाये. वहीं गीता कोड़ा ने कहा की समाज में सहयोग के लिए हम हमेशा तैयार है. समाज बढ़ेगा तभी हम सब बढ़ेगे.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्णा कुमार जामुदा अध्यक्ष दिशुम संस्थान, सतीश बिरुली ,डोबरो बिरुली , जयसिंह कुन्टिया, मनोरंजन बिरूवा, डा पंकज बिरूवा , डा मंगेश दोराई, मोगंरा पंचायत के मुखिया शीशीर सिंकु , राईमुल बानरा, गब्बर हेम्ब्रम, सुरा बिरुली आदि भी उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.