जमशेदपुर : परिवार की सुख-समृद्धि के लिए महिलाओं ने की मां विपत्तारिणी की पूजा
अभिजीत अधर्जी
पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर शहर में बंगाली समुदाय की ओर से साकची, बिष्टुपुर समेत शहर के विभिन्न क्षेत्रों मेें मंगलवार को मां विपत्तारिणी की पूजा धूमधाम से की गई.
इस अवसर पर परंपरागत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपवास रखीं महिलाओं और परिवार के अन्य सदस्यों ने मां विपत्तारिणी की पूजा की. श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना भी की. पूजा के दौरान मां विपत्तारिणी को 13 प्रकार के फल-फूल और 13 व्यंजनों का भोग लगाया गया. सबने लाल धागा और दूब घास (रक्षा कवच) अपनी बांहों पर बांधा ताकि उन्हें शक्ति मिले और विपत्ति से सुरक्षित रहें. व्रत रखी महिलाओं ने पूजा के दौरान एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागन रहने की कामना की.
बता दें कि साकची दुर्गा बाड़ी, बेल्डीह दुर्गाबाड़ी, चंडी बाबा मंदिर सोनारी, नामदा बस्ती काली मंदिर गोलमुरी, सार्वजनिक काली मंदिर मानगो और श्री काली करुणामय हनुमान मंदिर में पूजा की गई. कहा जाता है की मां विपत्तारिणी माँ काली की अवतार है. आषाढ़ माह में पहली पूजा शनिवार को और दूसरी मंगलवार को होती है. इसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं.
Comments are closed.