दुमका : सावन के पहले सोमवार को लेकर बासुकीनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़ा जन सैलाब

दुमका में सावन की पहली सोमवारी को जलार्पण को लेकर बासुकीनाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. पूरा बासुकीनाथ धाम केशरिया मय होकर बोलबम के नारों से गूंज उठा.
बता दें कि पहली बार यहां अर्धा सिस्टम किये जाने से कावरियों को जलार्पण करने में सुविधा हो रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाया जा सके. खुद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी और अधिकारी कैम्प कर मंदिर और जलार्पण करने वाले कावरियों नज़र बनाये हुए है. सुलभ जलार्पण करने वाले कावरियों भी प्रशासनिक व्यवस्था पर खुशी जताया है.
गौरतलब है कि विश्व प्रशिद्ध इस राजकीय श्रावणी मेला में कावरिया बिहार के सुल्तान गंज से कावड़ में जल लेकर पैदल 105 किमी पहले देवघर फिर बाबा बासुकीनाथ धाम में भगवान शिव के पवित्र शिव लिंग पर जलार्पण करते है.यह मेला करीब एक महीने तक चलती है जहां देश के विदेश के श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु जलार्पण करने पहुंचते हैं.
Comments are closed.