बाढ़ : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों की तादाद में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/V8GCcuDdtg0
बाढ़ के बख्तियारपुर में शुक्ररवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बख्तियारपुर एवं बाढ़ स्टेशन पर विशेष कर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. सुबह से बाढ़ अनुमंडल के तमाम गंगा घाटों पर गंगा स्नान का दौर जारी रहा. श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद दान करने में लगे रहें और गंगा मां से आशीर्वाद लेकर अपने घर लौटे.
बता दें कि महिलाओं की भीड़ देखते हुए रेल पुलिस ने भी व्यापक व्यवस्था की ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े. अनुमंडल के जहाज घाट, सीढ़ी घाट, अलखनाथ और उमानाथ घाट जैसे गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोग पूजा-अर्चना करने में लगे रहें. वहीं कुछ लोग बच्चों के मुंडन पूजा पाठ करते भी देखे गए.
गौरतलब है कि आज के दिन बड़े पैमाने पर बकरी का बच्चा गंगा मां को चढ़ाने का भी प्रचलन है. इस मौके पर नगर परिषद बार को भी अच्छा खासा मुनाफा होता है. वहीं पूरे गंगा स्नान के दौरान बाढ़ प्रशासन लगातार चप्पे चप्पे पर अपनी पुलिस बल को तैनात करते हुए पूरा मेले के दौरान सतर्क नजर आई.
Comments are closed.