नालंदा : धर्म सभा में राम मंदिर के मुद्दे पर गरजी साध्वी प्राची
प्रणय राज
बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित विराट धर्मसभा में हिन्दु शेरनी कही जाने वाली विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना हुआ है, बस उसे भव्य रूप दिया जाना है.
उन्होने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग जनवरी माह तक इंतजार करेगें और उसके बाद भी केंद्र की सरकार मंदिर को लेकर अध्यादेश नहीं लाती है तो संतों का जो आदेश होगा उसे वह पूरा किया जायेगा. अब तक कोर्ट के आदेश का पालन किया हूं. लेकिन अब तारीख पर तारीख नहीं चाहिये सिर्फ और सिर्फ फैसला चाहिए. उन्होने इतना स्पष्ट किया कि कोर्ट का आदेश पक्ष में आये या विपक्ष में भगवान राम की जन्मभूमि पर ही भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. हम प्रभु राम की जन्मभूमि का बंटवारा बर्दाश्त नहीं करेगें. उन्होने यह भी स्पष्ट किया कि अगर राम मंदिर को लेकर अध्यादेश नहीं आता है तो जिस प्रकार भगवान राम सत्ता पर पहुंचा सकते है वे उतार भी सकते है. जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का विधानसभा चुनाव है.
उन्होने मोदी सरकार से मांग किया कि राम मंदिर को लेकर हिन्दू के पक्ष में फैसला लीजिए और आने वाले लोकसभा चुनाव में 400 सीट देश में मिलेगा. उन्होने केंद्र सरकार को कहा कि देश की जनता राममंदिर निर्माण के लिए वोट दी थी, विकास के नाम पर नहीं. वहीं राफेल डील पर साध्वी प्राची ने सुप्रिम कोर्ट के द्वारा दिए गए सुरक्षित फैसले को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से राफेल डील के नाम पर देश के प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश की, इतना ही नहीं विरोधियों ने देश के चौकीदार को भी बदनाम करने की कोशिश की लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी प्रश्न चिन्हों पर लगे विराम लगा दिया.
Comments are closed.