Abhi Bharat

बेगूसराय : बारो के माँ दुर्गा के भषाण में महाराणा प्रताप परशुराम शिवाजी व्यामशाला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

नूर आलम

बेगूसराय के फुलवड़िया और गढ़हरा थाना क्षेत्र के माँ भगवती स्थान से हर साल की भाँति रविवार को महाराणा प्रताप परशुराम शिवाजी ब्यामशाला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों युवाओं और सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं की टोली सहित सैकड़ों महिलाएं और युवतियों की लंबी कतार भषाण में शामिल रही. संपूर्ण क्षेत्र जयश्री नारों से गुंजायमान होता रहा. वहीं गढ़हरा सहायक थाना प्रभारी प्रजेश कुमार दुबे, फुलवड़िया थाना प्रभारी विवेक भारती के नेतृत्व नें शैकड़ों जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.

इस अवसर पर जिला प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर विशेष पुलिस बल को तैनात किया था. मालूम हो कि शोभायात्रा अभेदानन्द आश्रम आर्य समाज मंदिर से निकलकर गढ़हरा कॉलोनी होते हुए छह नंबर ढाला, रामपुर टोला, फूलो चौक, बारो बाजार होते हुए भगवती स्थान पहुँची. जहां से हजरों की तादात में बाइक सवार एवं ब्यामशाला के हजारों खिलाड़ी लाठी, भाला, बाना, फ़रशा, क्रीच, तलवार आदि हत्यारों से खेल खेलते हुए बारो बाजार होते शिवाला घाट से जयनगर घाट तक अपने कर्तव्य एवं खेल का प्रदर्शन किया.

इस दरमियान महल से मां-बहनों ने मां भगवती सहित खिलाड़ियों पर भी पुष्प वर्षा की. बता दें कि यह काफी ही चर्चा का विषय बना हुआ है. मौके पर शोभायात्रा को संचालित कर रहे रौशन मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, संजय मिश्र एवं जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों बुजुर्गों ने इस शोभायात्रा में अहम भूमिका अदा की.

You might also like

Comments are closed.