नालंदा : पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा
नालंदा में घर-घर गायत्री उपासना और लोगों में जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बिहारशरीफ के सोहसराय सूर्यमंदिर से पांच दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
बता दें कि इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया. बाजे गाजे के साथ कलश शोभा यात्रा सूर्यमंदिर से निकल कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जल भरने के बाद पुनः यज्ञ स्थल पहुँची. इसके बाद वेदी मंडप में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत की गयी.
गौरतलब है कि पांच दिनों तक प्रवचन समेत कई तरह के संस्कार के कार्यक्रम किए जायेगें. इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने कहा कि कलश हमें जल जीवन और हरियाली का संदेश देता है. कलश का जल हमे यह सीख देता है कि पानी बचाए और उसके ऊपर रखा आम का पत्ता हरियाली का संदेश देता है. दोनो चीज मनुष्य के जीवन के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगो से इस महायज्ञ में शामिल होकर सत्संग का लाभ उठाने की अपील की. (प्रणय राज को रिपोर्ट).
Comments are closed.