कैमूर : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शतचंडी महायज्ञ में की शिरकत
कैमूर के मोहनियां प्रखंड के बघिनी कलां में आयोजित शतचण्डी महायज्ञ में सोमवार को बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शिरकत किया. जहां उन्हें महिला बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करतें हुए कहा कि यदि नारी का अपमान होगा तो समाज नीचे गिरता चला जायेगा. इसलिए उनकी इज्जत करनी चाहिए. उन्होंने लोगों से शराबबंदी का समर्थन करनें को कहा हैं. उन्होंने कहा कि शराब सेवन से आदमी का अध्यात्मिक और नैतिक पतन होता है, इसलिए प्रदेश की नशा मुक्त बनानें के लिए लोग एक साथ आये.
डीजीपी नें कहा कि समाजिक सद्भावना बनाये रखना चाहिए ताकि समाज में जाति धर्म के नाम पर लड़ाई न हो. उन्होंने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी हैं भारत माता के संतान हैं सब मिलकर रहेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.