सीवान : कलश स्थापना के साथ नवरात्र के प्रथम दिन यमुनागढ़ देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

सीवान || जिले की बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर में सोमवार को कलश स्थापना के साथ धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत हुई. सुबह से हीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. भक्तों ने माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की.

वहीं पूजा समिति की ओर से मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूरे परिसर में रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से साज-सज्जा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा था. समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी, प्रसाद वितरण और सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. कलश स्थापना के साथ ही यमुना गढ़ देवी मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और हवन का कार्यक्रम शुरू हो गया है, जो आने वाले दिनों तक जारी रहेगा. स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही दूर दराज के जिले के भी लोग मां के दरबार में आकर माथा टेकते हैं और मन्नत मांगते हैं. मां सब की मनोकामना भी पूर्ण करती है.
वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल एवं अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मौके पर पुजा समिति के अध्यक्ष कोइरी गांवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि,पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, रीतेश कुशवाहा, लाल साहेब शर्मा, मुन्ना साह सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).