Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में जल यात्रा के साथ विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ शुरू

सीवान में बड़हरिया पुरानी बाजार लोहार टोली में रविवार को जल यात्रा के साथ भगवान विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की शुरुआत हुई.

पुरानी बाजार लोहार टोली में बने नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने के साथ मूर्ति स्थापित की जा रही है. इसे लेकर पूरे गांव के सहयोग से विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ की शुरुआत जल भरी यात्रा के साथ की गई. सुबह जल यात्रा में शामिल होने के लिए गांव के हजारों की संख्या में पुरुष महिला एवं युवा युवती सहित गांव के बच्चे एवं बुजुर्ग भक्तिमय माहौल में जल भरी यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हाथी घोड़े एवं गाजे-बाजे के साथ हजारों नर नारी यज्ञ स्थल से लेकर यमुना गढ़ स्थित तालाब पहुंचे और कलश में जल लेकर यज्ञ स्थल वापस लौट यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञाचार्ज के द्वारा यज्ञादि कार्य संपन्न कराया जा रहा है और धर्मगुरु पूजनीय आरूष महाराज के द्वारा वाचन किया जा रहा है. पांच दिवसीय महायज्ञ का समापन आगामी 12 मई को भंडारे के साथ संपन्न होगा. कलश यात्रा के दौरान बड़हरिया थाने के एएसआई राजकुमार मिश्रा एवं प्रशिक्षु अवर निरीक्षक भारती कुमारी अपने दल बल के साथ सुरक्षा को ले पूरी तरह से मुस्तैद देखी गई.

कलश यात्रा के दौरान पूजा समिति के साथ साथ भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, बजरंग दल के रंजन सिंह, जयराम पर्वत, केसर श्रीवास्तव, वीरेंद्र गिरि, सुरेंद्र मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव सहित पूरे गांव एवं आसपास के गांव के लोग यज्ञ को सफल बनाने में जुटे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.