सीवान : नवरात्र नवमी के अवसर पर यमुनागढ़ देवी मंदिर में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
सीवान में बड़हरिया प्रखंड स्थित ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर में नवरात्रि के अंतिम दिन दुर्गा नवमी पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 3 बजे से दो पहर तक 50 हजार से अधिक महिला पुरुष श्रद्धालु माता के दर्शन पूजन किया. वहीं जय माता दी की जयकारे सुबह से लेकर शाम तक गुजते रहे.
नवरात्र व्रत रख रहे श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान पूरा किया और व्रत तोड़ा. मंदिर परिसर में ही पूजा समिति के द्वारा बड़ा सा हवन कुंड का निर्माण किया गया था, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा पंडित अजय कुमार मिश्रा के द्वारा विधि विधान से हवन किया गया. श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की. वहीं घरों में कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें उपहार भी दिए गए. पिछले दिनों से नवरात्र पर्व को लेकर धार्मिक माहौल दुर्गा नवमी पर और भी व्यापक नजर आया. सुबह से ही यमुना गढ़ देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. यमुनागढ़ देवी मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए भीड़ का अतिरेक देखते ही बना. महिलाओं के साथ-साथ पुरुष बच्चे भी पूजा अर्चना में तल्लीन थे.
वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, भारद्वाज कुशवाहा, अभिषेक कुमार, कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, विशाल कुमार, आदिल कुमार, शंभू कुमार साह, सुमित कुमार, विवेक पर्वत, बबलू कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार समेत पूजा समिति के सदस्यों ने भीड़ को नियंत्रित कर सभी श्रद्धालुओं को मां गढ़ देवी की दर्शन पूजन को लेकर उत्तम व्यवस्था की गई थी, ताकि कोई भी श्रद्धालु भक्त मां के दर्शन किए बिना न जा सके.
वहीं नवमी के बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई थी. पुलिस के जवान मंदिर परिसर के सुरक्षा के साथ-साथ मंदिर के मुख्य गेट के पास बड़हरिया सीवान मुख्य सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रित करने में लगे थे, तो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.