सीवान : हसनपुरा में धनतेरस पर बाजारों में रही भीड़, व्यापारियों की चांदी
सीवान || हसनपुरा प्रखंड समेत नगर पंचायत हसनपुरा के विभिन्न बाजारों यथा अरंडा गोला बाजार, हसनपुरा बड़ी बाजार, उसरी आदि बाजारों में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर खूब रौनक रही. इस दौरान सुबह से शाम तक प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने जमकर खरीदारी की. बाजार में लोगों को पांव रखने के लिए जगह तक नहीं थी.
वहीं हसनपुरा आंदर मुख्य पथ पर धनतेरस के मौके पर नजारा देखते ही बन रहा था. शुरू से लेकर अंत तक बाजार में तरह-तरह के सामान बेचने के लिए रखा गया. इसमें घर की साज सजावट से लेकर बर्तनों की खूब खरीदारी की गई. लोगों ने अपने बजट के अनुरूप खरीदारी की. व्यापारी भी साल भर से इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शहर का हर छोटे-बड़े कारोबारी की धनतेरस पर्व पर अच्छा व्यापार हुआ. वहीं बाजार देर शाम तक सजे रहे. लोगों ने भी अपने समय को ध्यान में रख कर देर शाम तक खरीदारी कर पर्व को मनाया. बाजार की रोनक को देख ऐसा प्रतीत ही नहीं हो रहा था कि लोगों पर महंगाई हावी है. लोगों ने थोड़ा हीं सही लेकिन किसी न किसी वस्तु की खरीदारी जरूर की.
इस पर्व पर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स का कारोबार भी खूब गर्म रहा. लोगों ने फ्रीज, ओवन, एलसीडी, से लेकर अन्य अपनी जरुरतों का सामान घर ले गया. लोगों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के उपहार दिए जा रहे थे. इसका लोगों ने खूब फायादा उठाया और जम कर खरीदारी की. लोगों ने इस दिन नए बर्तन और सोने चांदी के आभूषणों की भी खरीदारी की. धनतेरस पर सुबह से ही ज्वैलर्स की दुकानों में खूब भीड़ रही. लोगों ने मंहगाई होने के बावजूद भी खूब सोने चांदी के आभूषण खरीदे. महिलाओं ने सोने की मंगलसूत्र सहित अन्य समान खरीदे. ज्वैलर्स की दुकानों में चांदी के सिक्के गणेश और लक्ष्मी जी के खूब बिके. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.