सीवान : 8 मार्च से आयोजित होगी पूज्य पंडित राजन जी महाराज की नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा, वीएम उच्च विद्यालय परिसर में 16 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम
सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शहर के वीएम उच्च विद्यालय परिसर में आगामी 08 मार्च से 16 मार्च 2026 तक नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. यह कथा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पूज्य राजन महाराज के श्रीमुख से प्रस्तुत की जाएगी.

बुधवार को श्रीराम कथा आयोजन समिति की ओर से होटल सफायर इन में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के संयोजक डॉ रुपेश कुमार ने बताया कि कथा से एक दिन पूर्व, यानी 07 मार्च को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राजन जी महाराज स्वयं उपस्थित रहेंगे, यह यात्रा तरवारा मोड़ से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में भव्य कलश यात्रा एवं सुंदर राम दरबार की झांकी भी निकाली जाएगी. इस वर्ष की कथा भरौली मठ के संत स्वामी राम नारायण दासजी की अध्यक्षता में संपन्न होगी. जिसमें जिले के प्रमुख मठ मंदिर के संत पुजारी एवं व्यवस्था से जुड़े समिति के लोग भ प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे. साथ हीं जिले में वैदिक अध्ययन कर रहे बटुक महाराज लोग भी कथा में प्रतिदिन उपस्थिति रहेंगे. वहीं जिले के प्रत्येक प्रखंड से कथा में अध्यनरत छात्राओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. कथा में प्रतिदिन प्रसाद एवं अंतिम दिन महाप्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी.

बता दें कि कार्यक्रम प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से आरंभ होगा और हरि इच्छा तक चलेगा. श्रीराम कथा समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस पुण्य कथा का लाभ उठाएं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें. कथा वाचक राजन महाराज प्रेम मूर्ति संत श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र बताए जाते हैं. समिति का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना तथा आध्यात्मिक जागरण को बढ़ावा देना है. सभी भक्तों और नगरवासियों को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है. (अभी भारत के लिए प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).