सीवान : बड़हरिया के हरदिया शिव मंदिर में लगने वाला ऐतिहासिक महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के हरदिया शिव मंदिर पर लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला बुधवार की देर शाम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. हरदिया शिव मंदिर प्रांगण में प्राचीन काल से महावीरी मेला लगता आ रहा है.
महावीरी मेला में श्री हनुमान जी की प्रतिमा को लेकर कोइरीगावां, सदरपुर, लौवान पिपराही, कुवही, तीनभेड़िया, पडरौना, पुरानी बाजार बड़हरिया आदि गांव के अखाड़ादारो ने भव्य जुलूस निकला. मंदिर परिसर में दो पहर से शुरू हुआ जुलूस मेला मे अपने निर्धारित समय के अनुसार बारी बारी कर देर शाम तक पहुंचता रहा. महावीरी मेला के जुलूस में बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की और धुन पर युवाओं ने खूब मनोरंजन किया. वहीं जुलूस में युवकों द्वारा पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया. जुलूस में हाथी, घोड़ा, उट जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे.
महावीरी अखाड़ा मेला को शांति संपन्न कराने में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ आरएएफ के जवानों के साथ साथ डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव, एसडीएम सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रशासन द्वारा बनाए गए कर्बला बाजार के पास लक्ष्मण रेखा एव बड़हरिया पुरानी बाजार मस्जिद के पास मुस्तैद दिखे. वहीं संवेदनशील जगहों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, एसआई अमित कुमार वर्मा, ज्ञान प्रकाश, शशिभूषण कुमार सिंह, राजकुमार कश्यप, राहुल तिवारी एव आरएएफ के जवान पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व मे ड्यूटी बजा रहे थे तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुखिया प्रतिनिधि वाल्मीकि उर्फ अश्वनी कुमार, लाल साहब शर्मा, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, धनंजय कुशवाहा, सुशील कुमार वर्मा, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र शाह, सुनील चंद्रवंशी, प्रेम प्रकाश सोनी, भारती सिंह, बबलू सिंह, लियाकत अली, शबीर खान, जुल्फिकार अहमद मिट्ठू, सुरेश पांडेय समेत हरदिया गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अखाड़ादारो के साथ सामंजस्य पूर्ण माहौल बनाकर मेला को संपन्न कराया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.