Abhi Bharat

सीवान : धूमधाम से मनाया गया महाकाल शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुनागढ़ कोइरीगांवा स्थित महाकाल शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ छः मार्च दिन रविवार से 24 घंटे का रुद्राभिषेक हवन पूजन के समापन के साथ दूसरे दिन सोमवार की रात्रि शानदार दुगोला चैता का महामुकाबला का आयोजन प्रदुमन परदेसी और रोशन राज के बीच किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, जदयू नेता नागेंद्र सिंह पटेल, हास्य कलाकार मंटू लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर अशरफ अली ने संयुक्त रूप से दोनो कलाकार प्रदुमन परदेसी और रोशन राज सहित अन्य गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र, फूल माला पहनाकर स्वागत के साथ किया. वहीं हास्य कलाकार भाई मंटू लाल ने विजेता, उपविजेता लोक गायको को ट्रॉफी प्रदान की. इसी के साथ रात्रि में शानदार दुगोला चैता का शुभारंभ लोक गायक प्रदुमन परदेसी और रोशन राज के बीच हुआ.

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किए गए. कलाकारों ने प्रारंभ में देवी गीतों के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. कलाकार प्रदुमन परदेसी के भक्ति गीत, मईया शारदा भवानी सभावा मे रख पानी, ए मईया शारदा भवानी. हाथ जोड़ी पाव परतानी, हो शारदा भवानी. वहीं गायक रोशन राज के, आ गवाना करवल हे हरि जी, अपने पुरबआ गईलअ हो राम. गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सोनी, तारकेश्वर शर्मा, कल्याण कुमार वर्मा, रमेश वर्मा, शशि कुमार वर्मा, संतु चौधरी, धर्मनाथ सिंह, मनोज सर, भारद्वाज कुशवाहा, रितेश कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप यादव, यूनिक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव, कैलाश वर्मा, विजय साह, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, चुन्नू सिंह, बबलू सिंह, आनंद गिरी, काली मिश्रा, लखन प्रसाद आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply