सीवान : जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण बाल मेला आयोजित, नन्हें कृष्ण और राधा से पटा शिवव्रत साह मंदिर

सीवान || श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार को जिले के आराध्या चित्रकला संस्थान व “आराध्या पीपल्स फाउंडेशन” के संयुक्त तत्वावधान में शहर के कागज़ी मोहल्ला स्थित शिवव्रत साह मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण बाल मेला का आयोजन किया गया.

बता दें कि आराध्या चित्रकला द्वारा दूसरी बार आयोजित इस श्रीकृष्ण बाल मेला महोत्सव भाग 2 का मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित परमिन्दर कौर व अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, अरविंद पाठक, निरंजन श्रीवास्तव, सुनिल अरोरा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं द्वारा श्री कृष्ण, राधा, सुदामा व बलराम आदि के स्वरूप को धारण कर आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया.
इस दौरान बाल कलाकार बच्चों द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. जिसमें नृत्य, गायन मुख्य रूप से शामिल रहे। जहाँ अमनदीप सिंह व परमिंदर कौर के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं अराध्या चित्रकला के संस्थापक रजनीश कुमार के द्वारा आए हुए अतिथियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्रीकृष्ण बाल महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक बनारस वाले सुनील जी ने संचालित किया.

इस अवसर पर मनिष कुमार दृवेदी, गणेश दत्त पाठक, देवाशीष शास्त्री, अक्षत रोशन, बादल ब्याहुत, धनंजय कुमार, रंजीत अग्रहरी, शंभू सोनी, लव प्रताप सिंह, दिपक गुप्ता, निरंजन जी, विक्की जी, राहुल कुमार, तनवीर हुसैन, नितिन कुमार, प्रिया पंडित, रानी कुमारी, राज गुप्ता, अश्वनी शर्मा, सरिता शर्मा, डॉ अमीषा शर्मा, पूजा गुप्ता, राजीव रंजन कुमार शर्मा, नेहा कुमारी, उत्कर्ष कुमार, पुष्पा गुप्ता, रिशु कुमार, प्रिय गुप्ता, अनोखी कुमारी, अर्जुन प्रजापति, खुशी कुमारी आदि उपस्थित थे. (ब्यूरो रिपोर्ट).