Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के चाप कन्हौली में श्री श्री 1008 श्री सतचंडी महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर पंचायत अंतर्गत चाप कन्हौली बरेठा गांव में सात दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जो 13 नवंबर दिन गुरुवार से 19 नवंबर दिन बुधवार तक चलेगा.

यज्ञ स्थल से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं कन्याएं माथे पर कलश धारण कर रथ, गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े और ऊंट के साथ शोभायात्रा के रूप में नवलपुर होते हुए बड़हरिया मुख्य बाजार पहुंची. पूरा नगर भक्ति भाव विभोर हो गया था. वहां से यात्रा ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब तक पहुंची, जहां यज्ञाचार्य अजेश्वरानंद मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन-अर्चन कर जल भराया. तत्पश्चात महिलाएं कलश लेकर पुनः यज्ञ स्थल लौटीं और यज्ञ मंडप में कलश स्थापना की. बता दें कि यज्ञ का मार्गदर्शन श्री देवराहा बाबा के परम शिष्य, अन्न-जल त्यागी, फलाहारी शैलय सिद्धनाथ जी महाराज उर्फ राधे बाबा द्वारा किया जा रहा है. वहीं यज्ञाचार्य अजेश्वरानंद मिश्र, आचार्य प्रभात तिवारी, अरविंद पांडे, रणजीत मिश्रा, सत्य प्रकाश, राकेश मिश्रा तथा सौरभ पांडे के निर्देशन में अग्नि प्रज्वलित कर हवन-पूजन के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत की गई. मुख्य यजमान के रूप में मुकेश यादव, ललन यादव, लाल बाबू यादव, राम यादव, शिवनाथ यादव, रामायण यादव, रामाशंकर यादव तथा अवधेश यादव सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहें. वहीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई संध्या कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान पूरे जुलूस के दौरान मौजूद रहे.

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, व्यवस्थापक कृष्ण यादव, यूनिक पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर किशोर श्रीवास्तव, मुखिया इरशाद अहमद, विपिन शर्मा, अखिलेश सिंह, संतोष शाह, रितेश कुमार, लड्डू यादव, हरेंद्र माझी, शिव शंकर माझी मुकेश यादव राजेश सिंह छोटे लाल यादव, दीनानाथ माझी, रुदल यादव, डॉ बैजनाथ सिंह, राजु साह,राजकिशोर साह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply