सीवान : बड़हरिया में कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ सह श्री दुर्गा एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ. यह महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा और आगामी 30 सितंबर को हवन तथा विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा.

कलश यात्रा की शुरुआत बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित नवनिर्मित मंदिर परिसर से चलकर थाना चौक होते हुए स्थानीय यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर पहुंच परिसर स्थित तलाव से वैदिक मंत्रोच्चार, गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच हजारों महिलाओं ने पवित्र जल से भरे कलश सिर पर उठाकर शोभायात्रा निकाली और यज्ञ स्थल तक पहुंची. इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया. महायज्ञ का संचालन मुख्य आचार्य पंडित अजेश्वरानंद मिश्र तथा सहयोगी पंडितों की टोली कर रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण चौरसिया ने बताया कि प्रतिदिन प्रवचन, भजन-कीर्तन और देवी-देवताओं की आराधना का कार्यक्रम चलेगा. समापन अवसर पर हवन, पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर परिसर में यात्रा में शामिल महिलाओं एवं श्रद्धालुओं के लिए यमुना गढ़ पूजा समिति द्वारा शरबत एवं शीतल जल का व्यवस्था किया गया था, जिसमे पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि,पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, लाल साहेब शर्मा, मुन्ना साह सहित अन्य लोग शामिल थे.
मौके पर रामनरायण चौरसिया, सुनील चद्रवंशी, वीरेंद्र शाह, गुड्डू सोनी, डॉ अनिल कुमार गिरी, अनुरंजन मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, तारकेश्वर शर्मा, प्रेम प्रकाश सोनी, मदन शाह, सुभाष शाह, रंजन सोनी, झगरु यादव, किशोर श्रीवास्तव, राजेश सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, संतोष सोनी, राजू साह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं कलश यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नतृत्व में एसआई अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल कलश यात्रा के साथ तैनात दिखे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).