Abhi Bharat

सीवान : जामो मठिया में कलश यात्रा के साथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

सीवान || जिले के जामो थाना क्षेत्र के जामो मठिया गांव स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग स्थापना को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजित होने वाले शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हो गया, जो 7 मार्च से चलकर 11 मार्च को हवन पूजन के साथ संपन्न होगा.

बता दें कि कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे, रथ, घोड़े के साथ माथे पर कलश लिए हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारों के साथ माधोपुर राम जानकी मठ परिसर स्थित तालाब पर पहुंचे. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारा से पूरा वातावरण भक्ति में बना रहा, जहां यज्ञाचार्य पंडित रुद्र प्रताप द्विवेदी समेत अन्य आचार्य के वैदिक मंत्रोचार के साथ तलाव से कलश में जल भरकर वापस यज्ञ मंडप पहुंचे, जहां विधि विधान से कलश को स्थापित किया गया. कलश स्थापना के साथ महायज्ञ शुरू हो गया. वहीं यज्ञाचार्य पंडित रुद्र प्रताप द्विवेदी ने बताया कि 7 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित महायज्ञ में प्रतिदिन अधिवास, प्रवचन हवन के साथ ही संध्या काल में के एन दुबे द्वारा प्रवचन कार्यक्रम निर्धारित है.

कलश यात्रा में यजमान नागेंद्र गिरी, सत्येंद्र गिरी, अशोक गिरी, राजेंद्र गिरी, संजय गिरी व प्रदीप गिरी सहित सात लोग यजमान की भूमिका निभाएंगे. कलश यात्रा के दौरान जामो थाना अध्यक्ष, माधोपुर थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद रहे. वहीं मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गिरी, मैनेजर गिरी, ब्रजेंद्र गिरी उर्फ मंटू गिरी, भूषण गिरी, चंदन गिरी, भानु गिरी, छोटे लाल गिरी व उमाकांत गिरी समेत सैकड़ो जनप्रतिनिधि और माधोपुर व जामो के गणमान्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply