सीवान : महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में शिव पूजा आयोजित, शिशु वाटिका के छात्रों ने किया जलाभिषेक
सीवान || महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, माधव नगर में आज शिशु वाटिका के नन्हे भैया-बहनों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. यह आयोजन सावन माह की शिवभक्ति परंपरा के अनुरूप विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ.
इस अवसर पर सभी बच्चों ने भगवा वस्त्र धारण किए और “बोल बम” के जयघोष के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया. बच्चों ने मिट्टी व सजावटी सामग्री की सहायता से भगवान शिव का प्रतीकात्मक शिवलिंग निर्मित किया और उसमें गंगाजल, पुष्प व बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक किया. पूजन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को भगवान शिव के स्वरूप, उनके प्रतीक और सावन माह के धार्मिक महत्व के बारे में शिक्षाप्रद जानकारी भी दी गई, जिससे उनमें सांस्कृतिक मूल्यों व धार्मिक आस्था के प्रति अनुराग जागृत हो सके.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित समस्त आचार्यगण की उपस्थिति बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विशेष रही. सभी ने बच्चों की भावनाओं और प्रस्तुति की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.