सीवान : बड़हरिया के दीनदयालपुर में छठ पूजा को लेकर स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत की झांकी
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में मंगलवार को दीनदयालपुर स्थित उच्च माध्यमिक सह राजकीय इंटर कॉलेज दीनदयालपुर की स्कूली छात्राओं ने छठ पूजा को लेकर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की.
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की झांकी के दौरान इस पावन पर्व का महत्व और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी गहरी समझ और आस्था को उकेरा गया. झांकी में छात्राओं ने छठ पूजा की विभिन्न प्रक्रियाओं को जीवन रूप से प्रस्तुत किया, जिसमें नदियों और तालाबों में स्नान, सूर्य को अर्घ्य अर्पण, पूजा की शुद्धता, सफाई और प्रकृति के साथ जुड़ी पारंपरिक पूजा बिधियो को दर्शाया. इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेश भूषा में सज धज कर छठ पूजन में प्रयोग होने वाले सुपली, ठेकुआ, केला और अन्य पूजन सामग्रियों का प्रदर्शन किया.
मौके पर प्रधान शिक्षक अनिल कुमार सिंह, कौशल गिरी, मो सलीम, राजेश कुमार, कुमारी आकांक्षा, कुमारी पुनीता, लिपिक कृष्ण मुरारी यादव एवं योगेंद्र कुमार परमेश्वर सिंह उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.