Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम जन्म भूमि पूजन पर हसनपुरा में रामनवमी सेवा समिति और हिंदू युवा वाहिनी ने बांटी मिठाईयां

सीवान के हसनपुरा प्रखंड उसरी में बुधवार को अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि पूजन को लेकर रामनवमी सेवा समिति व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाईयां बांटी गई वहीं तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.

समिति के प्रशासनिक प्रमुख सह मिडिया प्रभारी प्रकाश गुप्ता तथा हियुवा के जिला संयोजक कृष्णा शेखर जायसवाल ने बताया कि श्री खुदीदास मठ, गरीबदास मठ, शिव मंदिर परिसर, इन्द्रदास मठ, हनुमान चबुतरा, शिवाला मंदिर अरंडा, हनुमान चौक, कालिस्थान मंदिर समेत पूरे नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों में धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया. अरण्डा, हसनपुरा व उसरी में सभी घरों व पूजा स्थलों को सुगंधित फूल-पत्ती व मिट्टी के दीये से सजाया गया. उसके बाद सामाजिक दूरी का पालन करते हुये सभी मंदिरों में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान आचार्यो व पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार शंख, ढोल, घंटी व घड़ियालों के मधुर स्वर तथा अनहद नाद से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया.

वहीं समिति के आचार्य राजु मिश्रा द्वारा अपने आवास परशुराम धाम में आचार्य विजय मिश्र के सानिध्य तथा खुदीदास मठ के महंथ पुरूषोत्तम दास जी महाराज की उपस्थिति मे श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया. मौके पर हलचल दास जी महाराज, राजू मिश्रा, सोनू सोनी, धनंजय जयसवाल, रविन्द्र कुशवाहा, अजय कुमार, शशि गुप्ता, हरेराम प्रसाद, अरविन्द गुप्ता, छठुलाल गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद, मनोज प्रसाद, मनीष पांडेय समेत दर्जनों समिति के अधिकारी, सहयोगी व कार्यकर्ता द्वारा प्रसाद वितरण व मंदिरों को सजाने के कार्य मे लगे हुये थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.