सीवान : बड़हरिया में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया पीडिया व्रत, बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की की कामना
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पीडिया व्रत मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए पूरे श्रद्धाभाव से व्रत का अनुष्ठान पूरा किया.

व्रत की शुरुआत शुक्रवार की शाम भगवान भास्कर की उपासना से हुई. युवतियों एवं महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए, लोक कथाएं सुनाई तथा नए चावल और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण कर व्रत का संकल्प लिया. रातभर पूजा-अर्चना और भक्ति गीतों का सिलसिला जारी रहा. शनिवार की अल सुबह तीन-चार बजे से हीं प्रखंड के विभिन्न गांवों से बहनों के समूह दर्जनो ट्रैक्टर ट्रॉली में डीजे और नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए, तो कहीं स्कॉर्पियो व बोलेरो पर सवार युवतियों के जत्थे बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब की ओर पहुंचे, जहां श्रद्धापूर्वक पीडिया प्रवाहित की गई.

पूरे प्रखंड में पर्व को लेकर उत्साहपूर्ण माहौल दिखाई दिया. यमुनागढ़ स्थित देवी मंदिर परिसर में मेले जैसा विहंगम दृश्य देखने को मिला. बड़ी संख्या में युवतियों के साथ युवक भी मेले में शामिल हुए. भीड़ इतनी अधिक थी कि नियंत्रण के लिए पहले से तैनात पुलिसकर्मियों को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर स्थिति सामान्य हो पाई और पीडिया मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मौके पर एसआई राधेश्याम, एएसआई कौसर आलम, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, प्रेम प्रकाश सोनी, सुनील चौधरी सहित पुलिस बल मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).