सीवान : यमुना गढ़ देवी मंदिर में महानवमी के अवसर पर हवन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में बड़हरिया-सीवान मुख्य पथ पर स्थित कोइरीगांवा यमुना गढ़ देवी मंदिर में नवरात्र के महानवमी के अवसर पर हवन पूजन को लेकर शुक्रवार को आस्था का जन सैलाब सुबह से देर शाम तक उमड़ता हुआ नजर आया. श्रद्धालुओं की इस मौके पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दी.
मंदिर पूजा समिति द्वारा सुबह 10 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु व्रत धारी महिलाएं एवं पुरुष लंबी कतार लगाकर इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मां की हवन पूजन मंत्रोचार से शुरू हुआ, पूरा परिसर माता के जयकारे से गूंज उठा और विधिवत पूजा अर्चना कर हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं व्रत धारी महिलाओं और पुरुषों ने माता के दरबार में कन्याओं का पूजन कर भोज कराया और मंगल कामना की वही पूजा समिति द्वारा सुबह से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी तथा बीच-बीच में दिशा निर्देश दिए जा रहे थे.
विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ सभी मंदिरों एव पूजा पंडालों का निगरानी करते देखे गए. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, मनोज कुशवाहा, विदया भूषण वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, भारद्वाज कुशवाहा, रितेश कुमार, सुशील कुमार वर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, प्रदीप यादव, राकेश यादव, लखन कुमार, लाल साहेब शर्मा, सुमित कुमार रामू कुमार व अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.