Abhi Bharat

सीवान : नवरात्र के पहले दिन यमुना गढ़ देवी मंदिर में उमड़े भक्त

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में कलश स्थापना के साथ हीं गुरुवार को बासंतिक नवरात्र के अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया. नवरात्रि की पहले दिन देवी भक्तों ने उपवास रखकर कलश स्थापना के बाद मां के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की. इसी के साथ नवरात्र के नौ दिवसीय व्रत की शुरुआत हो गई. वहीं बड़हरिया- सीवान मुख्य पथ पर स्थित कोइरीगांवा, बड़हरिया यमुना गढ़ देवी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

दिन भर मां के जयकारे और घंटा घड़ियाल से मंदिर गूंजते रहे. भक्तों ने मां को मिष्ठान, फल, फूल, नारियल, श्रृंगार सामग्री और चुनरी आदि भेंट करते हुए जयकारे लगाए. नवरात्रि के लिए यमुना गढ़ देवी मंदिर को फूलों की लड़ियों और बिजली की रंग बिरंगी झालरो से सजाया गया है. वहीं मुख्य द्वार को कारीगरों के द्वारा भव्य रूप प्रदान किया गया है, जो मुख्य पथ से आने जाने वाले लोगों एव श्रद्धालु भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए पूजा समिति के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा समिति के वॉलिंटियरो के साथ साथ पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है.

पूजा समिति के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, सचिव रितेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, लाल साहब शर्मा, भारद्वाज कुशवाहा, रमेश वर्मा, सोनू कुमार, मुन्ना कुमार, किशोर श्रीवास्तव, समेत अन्य लोग नवरात्र तक चलने वाले इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply