Abhi Bharat

सीवान : हवन पूजन के साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के पिपराही गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का समापन हवन पूजन एवं भंडारा के साथ हो गया.

महायज्ञ के संचालक संत श्री रामप्रकाश त्यागी जी महाराज के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में यज्ञ आचार्य पंडित ऋतुराज तिवारी जी के साथ बनारस से आए आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना कर हवन का कार्य संपन्न कराया. इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के नाम हवन किया गया। हवन करने को लेकर पिपराही के साथ-साथ आसपास के महिला पुरुष युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा. नौ दिनों तक चलने वाले यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही यज्ञ में प्रवचन कर्ता श्री हरि ओम महाराज जी ने भी श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक के साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे. नौ दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण पिपराही भक्ति के सागर में डूबा रहा.

इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सह सीवान सांसद पति अजय सिंह, सीवान सदर के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी भी अपने समर्थकों के साथ शिरकत किया था. साथ ही साथ समापन के दिन भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अच्छी खासी देखी गई. महाप्रसाद में पूरी खीर का महाभोग परोसा गया. रूद्र महायज्ञ के समापन के अवसर पर सभी संत, आचार्य, पत्रकारों के साथ यज्ञ में अपना पूर्ण सहभागिता निभाने वाले पूजा समिति के सदस्यों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ के अध्यक्ष रामअवतार प्रसाद, बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार सिंह, धन किशोर साह, कपिल देव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, भगवान लाल साह, परशुराम साह, उपेंद्र सोनी, श्री लाल सिंह, पिंटू सोनी, राकेश प्रसाद, मुखिया नंदजी सिंह, सरपंच केशव सिंह समेत लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.