Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में धनतेरस को लेकर दुल्हन की तरह सजे बाजार एवं दुकान, खरीदारी के लिए जुटी लोगों की भीड़

सीवान || बड़हरिया बाजार में धनतेरस पर्व को लेकर मंगलवार को बजारों की रौनक, उत्साह, सचमुच देखने लायक रही. सुबह से हीं ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई थी. धनतेरस के पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज गया था. यह पर्व हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह व्यापारियों और ग्राहकों के लिए भी खास मौका है.

बाजार के बर्तन, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वाहन एजेंसी पर ग्राहकों की अधिक भीड़ जुटी हुई थी. हालांकि महंगाई को लेकर लोगों में उत्साह कम देखा गया. मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर्व के दिन मुख्य तौर पर सोना, चांदी, स्टील और पीतल के बर्तन या विशिष्ट प्रकार के धातु खरीदने की परंपरा रही है और भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है.

इन सभी वस्तुओं के अलावा एक ऐसी खास चीज भी है. जिसे खरीदने की परंपरा रही है और इसका धार्मिक महत्व भी अधिक है. वह खास वास्तु का नाम है झाड़ू, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए महिलाओं एवं पुरुषों का झाड़ू की खरीदारी करते दुकानों पर देखी गई. धनतेरस पर्व को लेकर बाजार के जामो चौक, थाना चौक,सहित अन्य मार्गो में सुबह से देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं जाम को नियंत्रित करने के लिए बाजारों में पुलिस बल तैनात थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.