Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में निकली प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा, भक्तिमय हुआ पूरा प्रखंड

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा रविवार को बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया. रथ यात्रा से पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया.

बता दें कि रथ यात्रा अपने निर्धारित समय पर बड़हरिया पुरानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर से जय श्री जगन्नाथ की जयकारे के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुई. वहीं रथ खींचने के लिए महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. रथ यात्रा शुरू होते हैं लोगो में श्री भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, और बहन सुभद्रा के स्वरूप से सजे रथ की रस्सी खींचने की उत्सुकता पूरी हुई. बड़े ही उत्साह से लोगों ने पवित्र रथ यात्रा में शामिल होकर रथ के साथ नगर भ्रमण किया. वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को नए वस्त्रों एव फूलो से सुसज्जित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. रथ यात्रा का नेतृत्व कमिटी सदस्य द्वारा किया गया.

वहीं मौके पर सुरक्षा को लेकर हरेक चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ हीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ-साथ चल रहे थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.